प्यार की बुंदे

(for English scroll down....)
"बाहर मौसम खराब हो रहा है, हमें जल्दी चलना चाहिए" खिड़की से मौसम की हालत देखकर राज अपनी पत्नी से बोलता है। वो दोनो एक क्लब में बैठे हुए थे जहां वो अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह मना रहे थे। रात के 11:30 बज चुके थे,दोनों ने तब निकल ने का फैसला किया। "मै मूल्य अदा करके आता हूं" राज अनीता से बोलता है।
"आज का दिन खास रहा मेरे लिए,धन्यवाद जो तुम्हे आज का दिन याद रहा" अनीता राज का हाथ पकड़ कर बोलती है। राज भी तब अनीता के करीब आकर बोलता है," मेरे जीवन में तुमसे आवश्यक कुछ नहीं है।" तब राज मूल्य अदा करने चला जाता है। बारिश शुरू हो चुकी थी दोनों दौड़ कर कार तक जाते हैं। वे दोनों हंसते और बाते करते घर की ओर बढ़ रहे थे दोनों एक दूसरे हाथ पकड़े हुए थे। तूफ़ान भी तेज़ हो रहा था, आसमान में बिजली भी चमकने लगी थी। तेज़ बारिश में भी राज तेज रफ्तार से ही कार चला रहा था। अचानक बिजली की जोरदार चमक उनकी कार के सामने होती है राज की आंखे बंद हो जाती है, वो जल्दी में कार का मुख मोड़ देता है और कार सड़क किनारे लगे खंबे से टकरा जाती हैं।
राज धीरे से अपनी आंखे खोलता है। वो महसूस करता है अपनी चोटो को और खुद को हिला भी नहीं पाता। वो देखता है कि वो चिकित्सालय में हैं जहां एक नर्स कक्ष में घूम रही है। राज दर्द में कराहता है तो नर्स तेज़ी से उसे आकर देखती है और फिर चिकित्सक को बुलाने दौड़ती है। चिकित्सक दौड़ कर अन्दर आते है वो राज को जांचते है। "घबराओ मत राज तुम बिल्कुल ठीक हो,बस कुछ बड़ी चोटे आयी है" चिकित्सक राज से बोलता है। तभी पुलिस अधिकारी भी वहां आ जाते हैं, राज चिकित्सक से पूछता है, " मै यहां कब से हूं, " तब चिकित्सक राज से कहता है," शांत रहो राज , तुम दो दिनों बाद होश में आए हो। तुम्हे आराम की बहुत जरूरत है।"
" मेरी पत्नी कहा हैं,वो सुरक्षित हैं?"राज बोलता हैं। "आपकी पत्नी यहां नहीं है, हमने संपर्क करने की कोशिश की परन्तु नहीं कर पाए" चिकित्सक राज से बोलता है। "वो मेरे साथ कार में ही थी उसे भी यहां लाया गया होगा आप देखिए जाकर" राज गुस्से में चिकित्सक पर चिल्लाता है। तब वह पुलिस अधिकारी आगे आता है और राज से बोलता है,"जो व्यक्ति आपको यहां लाया है उसने बताया कि कार में आप अकेले ही थे।"
शेष अगले भाग में....
©infinity_blogs



"Outside the weather is getting spoiled, we should walk fast." Raj sees the weather condition from the window and speaks to his wife. Both of them were sitting in a club where they were celebrating the fifth anniversary of their marriage. It was 11:30 in the night, the two decided to leave then. "I'm paying the price" Raj talks to Anita. "Today is a special day for me, thank you that you remember today's day" Anita holds the hand of Raj and says. Raj also comes close to Anita and says, "you are more important for me compare to anything in my life." Then Raj goes to pay the price. The rain started, both ran and went to the car. They both were laughing and talking when they were going to the house, both of them were holding hands. The storm was getting even faster, the lightning also started to shine in the sky. Even in heavy rains, Raj was driving the car at a fast speed. Suddenly the lightning shines in front of his car, the eyes of Raj are closed, he quickly turns the face of the car and the car collides with the fence in the side of the road. Raj slowly opens his eyes. He feels his injuries and does not even shake himself. He sees that he is in the hospital where a nurse is roaming in the room. Raj is suffering in pain, then the nurse sees her fast and then she goes to call the doctor. Doctor come running and they check the Raj, "Do not worry, you're fine, just a few big injuries have come," the doctor speaks with the raj. Then the police officers also come there, Raj asks the doctor, "when am I here," then the doctor tells Raj, "Keep calm, you have consciousness after two days. You need a lot of rest. "

"My wife….. Where is my wife, she is safe?" Raj asked. "Your wife is not here, we tried to contact but could not do it" The doctor speaks with Raj. "He was in the car with me. He must have been brought here, you have to find her." Raj rages in anger to the doctor. Then the police officer comes forward and speaks with the Raj, "The person who brought you here told you that you were alone in the car."
The rest in the next part....
© infinity_blogs

Comments

Popular posts from this blog

ठंडी रात

समय

अकेला मन